Lord Krishna wear Peacock Feather, Know Why | श्री कृष्‍ण क्यों पहनते हैं मोरपंख, जानें | Boldsky

2017-06-10 3

The image of Lord Krishna is very pleasing to anybody who glances at it. But the most beautiful part of the image is that of a peacock feather that decorates the crown of Lord Krishna. For most devotees, the peacock feather in Lord Krishna's hair is as iconic as the lord himself. The devotees lovingly call Lord Krishna as 'Mormukut Dhari', which translates as 'the one who wears a crown of peacock feathers'. But not many know of the significance of the peacock feather in Lord Krishna's hair. There are many stories and legends that talk about the presence of the peacock feather. Know more about some of these stories and legends that explain the secret of why Lord Krishna wears a peacock feather in his hair. Watch the video to know more.

सारे देवताओं में सबसे ज्यादा श्रृंगार प्रिय है भगवान कृष्ण. उनके भक्त हमेशा उन्हें नए कपड़ों और आभूषणों से लादे रखते हैं. यही नहीं श्री कृष्ण का नाम जुंबा पर आते ही उनकी बाल छवि या युवा छवि सामने आ जाती है. जिसमें उन्होंने खूब सारे आभूषण पहन रखे हैं, और साथ में मस्तक पर मोर पंख धारण कर रखा है. मोर पंख श्री कृष्ण को इतना प्रिय है कि वह उनके श्रृंगार का एक अहम हिस्सा है. इसीलिए श्री कृष्ण को मोर- मुकुटधारी के नाम से भी बुलाया जाता है. क्योंकि कृष्ण जी मोर का पंख हमेशा अपने मुकुट पर धारण करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों है कि कृष्ण मोर के पंख से इतना प्रेम करते हैं. आज हम ऐसी ही कुछ कहानियों और कथाओं के बारे में जानेंगे कि आखिर क्यों श्री कृष्ण को मोर पंख प्रिये है. और जानने के देखें वीडियो.

Videos similaires